शिवपुरी में तेज बारिश के चलते खोले जा रहे है मड़ीखेड़ा के सभी गेट,आमजन सावधान

शिवपुरी। मड़ीखेड़ा बांध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूचना एवं बांध की वर्तमान जल आबक दर को दृष्टिगत रखते हुए मड़ीखेड़ा बांध के जलद्वारों से अभी वर्तमान स्थिति मे छोङे जा रहे जल की मात्रा मे वृध्दि करते हुए लगभग 2000 से 2500 क्यूमेक्स जल आज 8:30 बजे छोड़े जाने की संभावना है ।

उक्तजल नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा।अतः मोहिनी बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाकर 2500 क्युमेक से 3000 क्युमेक तक छोड़ने की संभावना है सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *