राजेश्वरी रोड पर कोचिंग जाती छात्राओं के साथ छेडछाड करते थे दो मनचले,एक को पकडा दूसरा फरार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के राजेश्वरी रोड से आ रही है। यह रोड कोंचिग हब बना हुआ है। यहां सुबह से लेकर शाम तक शहर के छात्र एवं छात्राएं कोचिंग जाते है। परंतु अब यह रोड मनचलों का भी अड्डा बन गया है। यहां आए दिन मनचले इस रोड पर स्थित तमाम कोचिंग के आगे चक्कर काटते हुए देखे जा सकते हैं। राजेश्वरी रोड पर पढ़ाई करने ट्यूशन आने वाली एक छात्रा ने अपने साथ हुई छेड़खानी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। बीती रात सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है साथ ही उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।
सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि प्रमोद रावत निवासी सतनवाड़ा शहर की राजेश्वरी रोड़ पर स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए आने वाली छात्रा को लगभग 3 से 4 दिन से लगातार परेशान कर रहा था। छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी।

बीते शाम छात्रा और उसके परिजनों की निशानदेही पर आरोपी प्रमोद रावत और उसके एक सहयोगी को राजेश्वरी रोड से गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रमोद रावत के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। छात्रा के बयानों के बाद प्रमोद रावत के सहयोगी के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया जा सकता है।