फर्जी जियो टैंग करके शासकीय भूमि पर कुटीर बनबा रहे है CMO प्रवीण कुमार नरवरिया

नरवर। जिले के नरवर नगर पंचायत में सीएमओ का भ्रष्टाचार जमकर बोल रहा है। यहां सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया इन दिनों नरवर में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर एवं भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जो पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास कुटीर दी गई थी जिसमें हितग्राहियों द्वारा अपने अपने पट्टी रजिस्ट्री आदि कुटीर के फार्म में लगाई थी जिनके आधार पर शासन द्वारा हितग्राहियों को कुटीर प्रदान की गई थी। लेकिन उन हितग्राहियों ने नरवर नगर पंचायत सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया एवं नरपत नगर पंचायत में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से अनंत पूर्वक फर्जी जियो टैगिंग कर हितग्राहियों द्वारा जो पट्टे रेड्डी लगाई गई थी ।
जहां पर कुटीर बनाने का स्थान चिन्हित था उस स्थान को हटाकर शासकीय भूमि पर मेन किनार बालक दास आश्रम के पास पार्वती माता की पुरानी रस्ता के दोनों और शायद कि मुंह पर अवैध कोठियों के निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें वार्ड नंबर 5 मैं निवास करने वाले राजू पुत्र रामदीन कोली जो वर्तमान में नरवर तहसील में ड्राइवर है।
उसके द्वारा पट्टा दर्शाया गया था लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा पट्टे की जगह बालक दास आश्रम के पास छाती पर अवैध कुटीर का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में वार्ड नंबर 9 में स्थित पट्टा लगाकर कुटीर निकलवाने वाली दयावती पत्नी भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा भी ढोला वाली माता के सामने अपने पुराने निवास जो कि वर्तमान समय बेच दिया गया है का पट्टा लगाकर पार वाली माता की निचली रस्ता लेफ्ट साइड फर्जी जियो टैगिंग करवाकर शासकीय भूमि पर अवैध कुटीर का निर्माण कार्य कर रहा है ।
वार्ड नंबर 8 में स्वीकृत की गई महेश रजक पुत्र रतिराम रजक की कुटीर भी पार वाली माता के निचले रास्ते के राइट हैंड पर शासन की शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से बनाई जा रही है नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ही फर्जी जियोटैगिंग कर शासन की भूमि पर फर्जी कुटीर बनवा कर अवैध अतिक्रमण करवाया जा रहा है जिसमें स्पष्ट भ्रष्टाचार नजर आ रहा है और नरवर नगर पंचायत के सीएमओ एवं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं और भूमाफिया दिन-रात शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर अवैध पक्के मकानों का निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं।