6 साल की मासूम को 20 रूपए का लालच देकर नाले के पास ले गया आरोपी, कपडे उतारकर करने लगा गंदी हरकत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बडौदी से आ रही है। जहां एक 6 साल की मासूम का अपहरण कर आरोपी ने उसे 20 रूपए का लालच देकर उसके साथ गंदी हरकत करने का प्रयास किया है। गनीमत रही कि मासूम के पिता मौके पर पहुंच गए। जिसे देखकर आरोपी भाग गया और मासूम आरोपी की हबस का शिकार बनने से बच गई।
जानकारी के अनुसार बडौदी गांव में रहने बाली कए 6 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। मासूम का पिता फ्रेस होने चला गया। जब लौटकर आया तो देखा कि बच्ची बाहर नहीं थी। जिसके चलते पिता एकदम घबरा गया और अपनी बेटी को खोजने लगा। जिसके चलते पिता अपनी मासूम को खोजते खोजते नाले के पास पहुंचा। जहां आरोपी बबलू शिकारी मासूम के कपडे उतारकर उसे हबस का शिकार बनाने की तैयारी में था। जिसपर से पिता चिल्लाया तो आरोपी मासूम को छोडकर भाग गया।
पीडित मासूम ने बताया है कि उक्त आरोपी उसे 20 रूपए देने का लालच देकर अपने साथ लेकर आया था और वहां उसके साथ गंदी हरकत कर रहा था। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण,छेडछाड और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।