खेत में काटकर मसूर की फसल को सुखा रहा था किसान,अज्ञात लोगों ने आग के हबाले कर दिया,फसल राख हो गई

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बडौखरा ग्राम पंचायत के सेमरी गांव से आ रही है। जहां एक किसान ने अपनी कटी मसूर की फसल को सुखाने के लिए खेत में ही डाल दिया। ​तभी अज्ञात बदमाशों ने किसान की फसल को आग के हवाले कर दिया। जिससे किसान की फसल जलकर राख हो गई। इस मामले में पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बड़ोखरा पंचायत के सेमरी गांव के किसान राधे धाकड़ पुत्र काशीराम धाकड़ ने अपने पांच बीघा के खेत मे मसूर की खेती की थी। फसल पकने के बाद मसूर की फसल को काट कर खेत में एकत्रित करके रखा था। बीती रात किसी अज्ञात लोगों के द्वारा खेत में कटी रखें मसूर की फसल में आग लगा दी गई। आग की लपटों को उठता देख कर ग्रामीण सहित खेत मालिक जब तक खेत पर पहुचे तब तक मसूर की फसल जल कर खाख हो चुकी थी।

आगजनी की इस घटना में किसान राधे धाकड़ की 15-20 क्विंटल मसूर की फसल जलकर खाख हो गई। इससे किसान को करीबन एक लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। किसान राधे धाकड़ का कहना है कि जिस जगह कटी हुई फसल रखी हुई थी, उस स्थान पर बिजली की लाइन ने गुजरी थी संभवत किसी व्यक्ति ने जानबूझकर उसकी फसल में आग लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *