पोहरी लूटकांड अपडेट: श्योपुर के निकले लुटेरे,दो गिरफ्तार एक फरार, अन्य लूटों का खुलासा करने श्योपुर और कोलारस पुलिस भी पहुंची

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज दोपहर में एक 60 साल के वृद्ध से लूट की घटना को महज कुछ ही घंटे में पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। उक्त आरोपीयों को पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी लूट की बारदात को अंजाम देने के बाद पोहरी के पास ही घूम रहे थे। जिसपर से उक्त युवकों का हुलिया सामने आने के बाद उन्हें ​पुलिस ने दबौच लिया है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर में 60 वर्षीय वृद्ध सियाराम पुत्र नंदलाल कुशवाह उम्र 60 साल निवासी महादेवा थाना छर्च आज बस से पोहरी शॉपिंग करने आया था। जहां जैसे ही वह बस स्टेण्ड से उतरा उसे दो आरोपी मिले और कोर्ट का पता पूछकर वृद्ध को अपने साथ ले गए। जहां कोर्ट से आगे बैराड रोड पर उक्त बदमाशों का एक साथी और ​वहां मिला। जहां तीनों ने वृद्ध को रोककर उसके 20 हजार रूपए नगद और सामान लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

उसके बाद पुलिस ने पोहरी में लगे सीसीटीव्ही खंगाले तो उक्त आरोपीयों का चेहरा सामने आ गया। उसके बाद पुलिस इन आरोपीयों की तलाश में जुट गई। जहां पोहरी के पास पुलिस को उक्त हुलिया के दो आरोपी मिल गए। जिन्हें पुलिस थाने लेकर आई और वृद्ध के सामने लाकर खडा कर दिया। जिसपर सेे वृद्ध ने दोनों को पहचान लिया।

आरोपीयों की पहचान कुअंर मोगिया,मुकेश मोगिया निवासी गिरधर पुरा थाना मानपुर श्योपुर के रूप में हुई। बताया गया है कि यह पूरा गांव बदमाशों का गांव है। जो इस तरह की बारदातों को अंजाम देते रहते है। पुलिस ने इन दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का तीसरा आरोपी अजय मोगिया अभी फरार है। इस मामले की सूचना पर कोलारस और श्योपुर पुलिस भी इन आरोपीयों से पूछताछ करने पोहरी पहुंची है। पुलिस इन आरोपीयों से अन्य बारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *