एक माह एक BF के साथ,दूसरे माह दूसरे BF से साथ रही महिला ,लौटकर आई और बोली दोनों ने RAPE किया है

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के घटवरा गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने दो लोगों पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पिछोर पुलिस को शिकायत करते हुए एक 35 वर्षीय महिला ने बताया है कि लगभग 2 माह पूर्व घटवरा गांव का आरोपी कमतू जाटव उसे बहला फुसलाकर अपने साथ पासौर ले गया। जहां ले जाकर आरोपी ने महिला के साथ लगातार एक माह तक रेप किया। महिला ने बताया है कि उसके बाद आरोपी उसे साजौर निवासी मोहन लोधी के पास लेकर पहुंचा। जहां उसे मोहन के पास छोडकर चला गया।
महिला ने बताया है कि एक माह कमतू ने रेप किया और उसके बाद आरोपी मोहन लोधी ने भी 1 माह तक उसके साथ रेप किया। उसके बाद आरोपी महिला को भौंती के बाजार में छोड गया। जहां से वह अपने भाई के साथ मायके पहुंची। जहां मायके में उसने अपने पति को बुलाया और पूरी घटना अपने पति को बताई। महिला पति के साथ थाने पहुंची। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।