घर का ताला तोडकर बाईक​,20 हजार नगद सहित,गैस सिलेण्डर चुरा ले गए चोर, महिला को पडौसियों पर शक

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के छोटी नौहरी से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला को शक है कि उक्त बारदात उसके पडौस में रहने बाले दो लोगों ने अंजाम दिया है। इस मामलें में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार हेमलता पत्नि खेमराज कुशवाह उम्र 26 साल निवासी छोटी नौहरी ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि आज 8 बजे वह अपने मकान का ताला लगाकर अपनी दीदी के यहां सोने गई थी। जब सुबह लौटकर आई तो देखा कि मकान का ताला टूटा था। मकान के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान विखरा मिला। सामान चैक किया तो पता चला कि लोहे की टंकी में रखे 20 हजार रूपए और चांदी के जेबर गायब मिले।

इसके साथ ही घर में रखी पति की बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएच 2640 टीव्हीएस स्टार सिटी और एक गैस सिलेण्डर को चुराकर ले गया। महिला ने बताया है कि उसके पडौस में रहने बाला बंटी कुशवाह और रामरतन कुशवाह ने उसके घर में चोरी की है। जिसपर से पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपीयों से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *