झोलाछाप डॉ खान की ड्रिप से बिगडी शिक्षक संध्या भोज की हालात, हालात ना​जुक,जिला चिकित्सालय में भर्ती

शिवपुरी। जिले में झौलाछाप डॉक्टर लगातार लोगों की जान ले रहे है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार आंखे बंद कर इनका मौत का खेल देख रहे है। लगातार यह डॉक्टर क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहे है। परंतु इनका यह मौत का कारोबार जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहा। ऐसा ही एक मामला फिजीकल थाने के पास से सामने आया है। जहां कथित झौलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक शिक्षिका की जान पर बन आई है। शिक्षका को उल्टी दस्त की शिकायत पर ​इस डॉक्टर को दिखाया था। परंतु इस डॉक्टर ने इस शिक्षिका को ड्रिप लगा दी। जिससे उसकी हालात बिगडने लगी। जिसके चलते तत्काल झोलाछाप डॉक्टर ने इसे जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार शिक्षिका संध्या भोज ​उम्र 48 साल निवासी मोहनी सागर कॉलोनी शिवपुरी में रहती है। वह शहर के न्यू ब्लॉक में स्थित ​सदर बाजार स्कूल में शिक्षिका है। आज सुब​ह शिक्षिका ने अपने बेटे को बताया कि उसकी सुबह से तबीयत खराब हो रही है। उसे दोपहर से लूज मॉशन प्रारंभ हो गए। उसके बाद बेटा अपनी मां को लेकर फिजीकल थाने के पास स्थिति डॉ एएस खान की क्लिीनिक पर पहुंचां जहां डॉ खान ने चैकअप करने के बाद महिला शिक्षिका को ड्रिप लगा दी। ड्रिप लगते लगते अचानक महिला शिक्षिका बैहोश हो गई।

अपनी मां को इस हालात में देखकर बेटा घवरा गया। महिला की हालात बिगडती देख तत्काल उसे जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। परिजन तत्काल संध्या को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है। ऐसा नहीं है कि यह पहली घटना है। इससे पहले भी उक्त क्लीनिक पर प्रशासन कार्यवाही कर चुका है। परंतु उसके बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलबाड कर रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *