​चुनावी रंजिश को लेकर गांव में बलवा अपडेट: दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास सहित बलबा की धाराओं में क्रॉस मामला दर्ज

बदरवास। जिले के बदरवास के कांठी गांव में हुए बलबे में पुलिस ने दोनों पक्षों की और से क्रॉस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले में पहले सरपंच और सचिव की फरियाद पर आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा,हत्या के प्रयास सहित बलबा और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर किया था।

इस मामले में दूसरे पक्ष की और से भी लोग घायल हुए है। जिसमें सामने आया है कि खेरू, हरिचरण, पहलवान धाकड की और से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर 12 लोगों पर हत्या के प्रयास,हरिजन एक्ट,बलवा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस घटना के बाद गांव में तनाब के हालात बन गए है।

क्या था मामला
काठी गांव में सरपंची के चुनाव में ठाकुरलाल धाकड ने सरपंच नत्था जाटव का स​मर्थन किया था। जिसके चलते नत्था जाटव गांव का सरपंच बन गया। ठाकुरलाल ने बताया है कि उसका बेटा मुकेश धाकड इस पंचायत में रोजगार सहायक है। जिसके चलते आज वह पंचायत में शासकीय योजनाओं के काम से पंचायत में काम कर रहा था। तभी हारने बाले पक्ष से लगभग डेढ दर्जन लोंगों ने सहायक सचिव और सरपंच नत्था जाटव को घेरकर लाठियों से पीटना प्रारंभ कर दिए।

ठाकुरलाल ने बताया है इस हादसे में ठाकुरलाल और ​ईश्वर लाल,मुकेश,मनोज धाकड और नत्था जाटव को गंभीर चोटे आई है। पीडित ठाकुरलाल ने बताया है कि यह हमलाखेरू, हरिचरण, पहलवान,अजीत धाकड, धर्मेन्द्र उर्फ भोला,उमेश,अनिल,सचिन​, प्रियचरण,मुनेश बलबीर, जयमंडल , अ​रविंद,पदम बालकिशन बीरेन्द्र धाकड,शाहरूक खान और अजीज खान ने इनपर हमला बोला है। जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *