परिजन घर में सोते रहे,चोर आए सोना चांदी और 15 किलों देशी घी की कट्टी भी चुरा ले गए

करैरा। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के बहगवां गांव से आ रही है। जहां एक युवक का पूरा परिवार घर में ही सोता रहा और चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेबर सहित एक 15 किलोे की घी की कट्टी पार कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अलुसार रामवरण केवट उम्र 28 साल निवासी बहगवां अपने परिवार के साथ उपर कमरे में सो रहा था। रात्रि में घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने सोने चांदी के जेबर सहित एक 15 किलो की देशी घी की कटटी पार कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना सीहोर में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *