चलती बाईक की चेन टूटी: पछांट खाकर रोड पर गिरा बाईकर्स ,मौके पर ही मौत

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नदावन गांव से आ रही है। जहां एक बाईक एक्सीडेट में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार भरत पुत्र अमोल परिहार उम्र 30 साल निवासी नदावन अपने घर से बाईक से पिछोर जा रहा था। तभी मदनपुर पुलिया के पास बाईक की चेन टूटकर चलती बाईक में उलझ गई। जिससे बाईक सबार भरत पछाट खाकर रोड पर सिर के बल गिर गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement