लुकवासा पुलिस की बडी सफलता: थ्रेसर चोरी करने बाले गिरोह को पकडा,एक थ्रेसर सहित ट्रेक्टर बरामद

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी पुलिस को एक बडी सफलत मिली है। यहां पुलिस ने बीते 3 माह पूर्व एक चोरी गए थ्रेसर को चोरों के कब्जे से बरामद कर लिया है। उक्त चोरो से पुलिस अन्य बारदतों को लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार बीते 12 दिसम्बर को विवेक ओझा निवासी लुकवासा के घर के बाहर खड़े थ्रेसर को चोरों ने चोरी कर लिया था। इससे पहले 7 नवंबर को बदरवास थाना से भी एक थ्रेसर चोरी हो गया था। लुकवासा चौकी प्रभारी हुकम सिंह मीणा ने बताया कि चोरी की शिकायत के बाद पड़ताल में चोर थ्रेसर को चुराकर ले जाते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुए थे।

उन्हें सूचना मिली थी अशोकनगर जिले के कदवाया थाना क्षेत्र के इदौर गांव के रहने वाले चोरों ने लुकवासा कस्बे से थ्रेसर को चोरी किया है। बीते रोज पुलिस ने दबिश देकर कल्याण दास बैरागी, रणवीर साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों चोरों ने थ्रेसर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस ने किसान के तीन लाख की कीमत के थ्रेसर को बरामद कर लिया है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाला तीसरा चोर जीवन केवट फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *