सहाब! पडौसी नं​दकिशोर भजन गंवाने पड़ोसी बेटी को ले जाता था, कहता था बड़ी कलाकार बनेगी, अब हुई गायब हो गई

शिवपुरी। बीते रोज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक ने अपने पडौसी पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है। पीडित ने बताया है उसके पडौस में रहने बाला एक युवक उसकी बेटी को सुंदरकाड और माता के जागरण में भजन गाने के लिए लेकर जाता था। वह बीते 4 दिन पहले बेटी को कथा में ले जाने की कहकर गया था परंतु वह बापस नहीं लौटा और न ही उसकी बेटी का कही कुछ पता है।

कलेक्टर को शिकायत करते हुए पीडित पिता ने बताया कि उसके पडौस मेें रहने बाला नंदकिशोर उसकी बेटी को लेकर अपने साथ सुंदरकाड और जागरण के लिए लेकर जाता था। वह क​हता था कि एक दिन उसकी बेटी बडी कलााकर बनेगी। वह बीते 4 दिन पहले उसकी बेटी को लेकर गया। परंतु अभी तक नहीं लौटा। बेटी का मोबाईल भी बंद जा रहा है कि जिसके चलते उसे अब बेटी की चिंता सता रही है। इस मामले में कलेक्टर ने आवेदन को एसपी को मार्क कर जांच के लिए लिखा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *