बुझ गया घर का इकलौता चिराग:डीजल कंटेनर ने 10 साल के नितेश को रौंदा, मौके पर ही मौत

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित डीजल के टैंकर ने एक 6 साल के मासूम को रौंद दिया है। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त मासूम अपनी मां के पीछे पीछे खेत पर जा रहा था और उसी समय यह हादसा हो गया। मां की आंखों के आगे ही उसका लाल हमेशा के लिए सो गया। मां का रो रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने टैंकर को पकडकर पुलिस के हबाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार झिरी गांव का रहने वाला 10 साल का नितेश पाल पुत्र अमृतपाल अपनी मां के साथ खेत की ओर निकला था इसी दौरान नितेश अपनी मां से काफी पीछे रह गया। नितेश नए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान बीलबरा गांव की ओर से शिवपुरी जा रहे डीजल टैंकर ने नितेश को कुचल दिया। डीजल टैंकर के चालक दुर्घटना को अंजाम देने बाद मौके से टैंकर को लेकर भाग निकला। ग्रामीणों पीछा कर ग्राम जामखो पर डीजल टैंकर को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर खेतों के रास्ते भाग निकला, इधर मासूम नितेश को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने नितेश को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि दस साल का नितेश तीन बहिनों के बीच इकलौता भाई था। नितेश कक्षा तीन का छात्र था। नितेश की मौत के बाद घर मे मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने नितेश के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप मामले की विवेचना शुरू कर दी।