शराब के नशे में धुत्त AUTO चालक ने जिला चिकित्सालय की दीवार से टकराकर पलटी,बडा हादसा टला

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली स्थिति जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज एक आॅटो चालक ने शराब के नशे में अस्पताल की दीवार में आॅटो घुसा दी। इस घटना के बाद आॅटो पलट गई। तत्काल लोगों ने दौड लगाई और इस आॅटों के नीचे दबें ड्रायवर को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार बंटी धाकड पुत्र बद्री धाकड उम्र 25 साल निवासी फतेहपुर अपनी आटों से जिला चिकित्सालय सबारी लेने पहुंचा। वह शराब के नशे में इतना धुत्त था कि आटो अनियंत्रित होकर अस्पताल की दीवाल में जा घुसी। जिससे चलते आॅटो अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई इसके सामने नहीं आया ​बरना बडा हादसा तय था। इस हादसे के बाद पब्लिक ने युवक को खींचकर बाहर निकाला। परंतु युवक इतना नशे में था कि वह पब्लिक पर ही भडकने लगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *