स्व रामसिंह यादव की स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट में बारोद के फाइनल जीत के साथ टूर्नामेंट का हुआ समापन

शिवपुरी। कोलारस के पूर्व विधायक स्वर्गीय राम सिंह यादव दादा की स्मृति में खतौरा में चल रहे विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को हुआ समापन। जिसमें बारोद V/S कोलारस के बीच फाइनल मैच खेला गया। कोलारस की टीम को 36 रन से हराकर बारोद विजेता टीम बनी इस टूर्नामेंट में कोलारस विधानसभा क्षेत्र की लगभग 64 टीमों ने भाग लिया था।
टूर्नामेंट समापन के अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी विधानसभा के हर एक होनहार खिलाड़ी ने इसमें भाग लिया और खेल को खेल की भावना से खेला गया। आगे महेंद्र सिंह ने कहा कि इसी के साथ इस टूर्नामेंट में सभी शामिल हुए खिलाड़ियों एवं विजेता, उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं।
इस मौके पर राजकुमार सिंह यादव रामगढ़, भूपेंद्र यादव बोले, अवतार सिंह यादव, कल्याण सिंह यादव, दुर्जन सिंह यादव, नरोत्तम वर्मा खरई, विपिन शर्मा, राजकुमार रजक आदि उपस्थित रहे।
