अपनी ही पत्नि की फर्जी ID बनाकर पति ने पत्नि के न्यूड फोटो कर दिए वायरल, पति के खिलाफ मामला दर्ज

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने ​ही पति पर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार भटनावर निवासी एक महिला ने पोहरी थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी शादी 2016 में अगरा श्योपुर के युवक से हुई थी। बीते दो साल से दोनों में यह संबंध नहीं चल रहा था। जिसके चलते दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में लगा रखी है। ​महिला का आरोप है कि जब भी उसका पति तारीक पर आता तो वह अपनी पत्नि से कहता कि वह उसके साथ जाने तैयार हो जाए नहीं तो उसके पास उसके अश्लील फोटो है जिसे वह वायरल कर देगा।

जिसपर महिला ने उसकी बात को नजरदांज कर दिया। बीते रोज पीडिता का भाई अपना मोबाईल लेकर आया। जिसमें भाई ने उसे बताया कि उसके नाम से फर्जी आईडी बनी है। जिसपर उसने अश्लील फोटो डले है। जिसके चलते महिला ने तत्काल इस मामले में शिकायत पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ छेडछाड सहित आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *