कांग्रेस का काम है देश को कोसो, सेना को कोसो,अपनों को कोसो, जनता को क्या बख्शेंगे :ज्योतिरादित्य सिंधिया

कोलारस। जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज लुकवासा में विकास यात्रा में शामिल हुए। कोलारस क्षेत्र में प्रवेश करते ही सिंधिया समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद सिंधिया ने लुकवासा पंचायत की अनाज मंडी पर आयोजित एक आम सभा को संबोधित किया। सिंधिया के द्वारा विकास यात्रा में क्षेत्र को करोड़ो रुपए की सौगात दीं।

सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को जमकर आडेहाथों लिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब पूछा गया है कि कांग्रेस भाजपा की ओर से निकाली जाने वाली विकास यात्रा को विनाश यात्रा बता रही है इस पर सिंधिया का कहना है कि कांग्रेस का काम सिर्फ कोसना है कांग्रेस का काम है देश को कोसो, सेना को कोसो, कांग्रेस का काम है अपनों को कोसो, कांग्रेस जब अपनों नहीं बख़्शीती है तो वह जनता को क्या बख्शेगी। नजरिया जिंदगी में दो तरीके के हो सकते हैं। एक सकारात्मक हो सकता है एक नकारात्मक हो सकता है। जिसकी सोच जैसी हो वैसा ही सुलूक जनता उनके साथ करती हैं।

सिंधिया जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्हें कांग्रेस के समय की याद आ गई जब वह कांग्रेस में थे। सिंधिया ने कहा कि जब में उधर था तब भी मंच पर बैठे कई लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार ने कभी बीजेपी-कांग्रेस नही देखा, वैसे भी बीजेपी की नींव मेरी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने रखी है। आज उनका पोता आपके समक्ष है। हमने मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास किए हैं। मेरे पिता माधवराव सिंधिया ने गुना-इटावा के बीच डाली जाने वाली असंभव रेल लाइन डलवाई और मैने उस सड़क को हाइवे में तब्दील कर दिया जहां कुछ किलोमीटर का सफर करने घंटों लग जाते थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *