जनता के साथ छलकपट किया तो मेरी आजी अम्मा ने डीपी मिश्रा की सरकार गिराई,उसी आजी का पोता आपके सामने ढाल और तलवार बनकर खडा है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी। दो दिवासीय दौरे पर शिवपुरी आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के चीलौद क्षेत्र में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया। इस सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 2003 वाली सरकार को कोई नहीं भूलेगा। केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के खेल की तरह 2003 वालों को लॉक किया जाए, आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में 2003 वाले लोगों को लॉक कर दिया जाएगा।

सिंधिया ने कहा कि जब 15 महीनों की सरकार ने वादा खिलाफी की तो धूल चटाने के लिए मैदान में सिंधिया परिवार का सदस्य खड़ा था। जब जनता के साथ छलकपट किया था तो मेरी आजी अम्मा (विजयाराजे सिंधिया) ने डीपी मिश्रा की सरकार गिराई थी। उसी आजी का पोता आपके सामने खड़ा है। जब कोई आपके साथ छल करेगा आपकी ढाल और तलवार ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को शिवपुरी दौरे पर थे। यहां नरवर और चिलौद में उन्होंने जनसभा की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार मातृशक्ति और नौजवानों की सरकार है। विकास यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि भारत को विश्वपलट पर अग्रसर करने का सकंल्प है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार ने राजनीति की नहीं, बल्कि जनसेवा की सौंगध खाई है। राजनीति केवल एक माध्यम है।

सिंधिया ने कहा 2003 में दो लाख हेक्टेयर की सिंचाई होती थी जो अब तीन लाख हेक्टेयर हो गई। पहले बिजली की स्थिति सभी को पता है और अब गांव में भी 18 घंटे बिजली मिलती है। कांग्रेस की सरकार में पीने का पानी का स्त्रोत था तो नल में टोंटी नहीं थी और नल में टोंटी थी तो पानी का स्त्रोत नहीं था। भाजपा की सरकार ने घर-घर नल और जल पहुंचाया है। सिंधिया ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा सबका साथ सबका विकास की सोच रखने वाली इस डबल इंजन की सरकार से विकास और प्रगति बढ़ी है।

अंचल में विकास की रफ्तार का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में नया हवाई अड्डा 500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। ग्वालियर से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु आदि बड़े शहरों के लिए हवाई जहाज सेवा शुरू हुई है। नया रेलवे स्टेशन बन रहा है। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंचल के विकास की जिम्मेदारी उनकी है और इस जिम्मेदारी को वह पूरी मेहनत और शिद्दत से निभाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। आज भारत विश्व में पांचवें नंबर पर है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड को पीछे छठवें स्थान पर पहुंचा दिया और आज भारत पांचवें स्थान पर है। वर्ष 2030 तक भारत इकोनॉमी के मामले में जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ कर तीसरे नंबर पर आ जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *