पोहरी में बिना परमीशन के रखबा दी अम्बेडकर की मूर्ति, प्रशासन ने हटवाकर नगर परिषद में रखबा दी

पोहरी। खबर जिले के पोहरी से आ रही है। जहां आज प्रशासन ने अम्बेडकर भवन में बिना परमीशन के रखी गई डॉ बीआर अम्बेडकर की मूर्ति को हटवा दिया है। यह मूर्ति समुदाय विशेष के लोगों द्धारा बिना परमीशन के रखी गई थी। जिसपर से प्रशासन ने ने लोगोें को परमीशन मांगी। जिसे वह नहीं दे पाए और उसके बाद प्रशासन ने इसे हटवाकर नगर परिषद कार्यालय में रखबा दिया है।
यहां बता दे कि सोमबार की देर रात अचानक पोहरी तहसीलदार प्रेमलता पाल,थानां प्रभारी बलबिंदर ढिल्लन सहित नगर परिषद का अमला एकजुट होकर अम्बेडकर भवन पर पंहुचा ओर तत्काल भवन मे स्थापित मूर्ति को लेकर पड़ताल शुरू की जिसे लेकर समुदाय के लोग पहुँचे जिनसे तहसीलदार सहित थानां प्रभारी ने सहजता से बात-चीत की ओर विधिवत परमिशन की बात कही जिसके बाद देर रात प्रसाशन ने मूर्ति को वहां से हटाकर नगर परिषद कार्यालय रख दिया झाय सुबह होते ही समुदाय के लोग एकजुट हुए और विरोध प्रकट किया।