महिला सरपंच का VIDEO वायरल: सोमवती अमावस्या पर सिंधिया के फोटो छपी टीशर्ट से लिए फेरे,उसके बाद बांट दी टीशर्ट

शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आए है। कल उनके कार्यक्रम नरवर शिवपुरी में हुए और आज उनके कार्यक्रम लुकवासा में है। जहां केन्द्रीय मंत्री के खास माने जाने बाले हरिओम रघुवंशी के यहां सिधिया ने आमसभा का कार्यक्रम रखा है। लेकिन इस कार्यक्रम से पहले हरिओम रघुवंशी की पत्नि जिज्ञासा रघुवंशी जो वर्तमान में लुकवासा की सरपंच है वह सुर्खियों में है। उन्होंने बीते रोज सोमबती अमावस्या के अवसर पर अपने पति की दीर्घ आयु के लिए सिंधिया के फोटो छपी टीशर्ट से 108 फैरे लिए। उसके बाद यह टीशर्ट उन्होंने कार्यकर्ताओं को बांट दी।

विदित हो कि जिन मार्गों से सिंधिया होकर गुजरेंगे और मार्गों को बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है। लेकिन सिंधिया के स्वागत की एक अलग ही तस्वीर निकल कर सामने आई है। जहां लुकवासा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच जिज्ञासा रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हुए इस वीडियो में लुकवासा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच जिज्ञासा रघुवंशी अपने नेता के प्रति अजब भक्ति पेश की है। जिसमें जिज्ञासा रघुवंशी ने सोमवार को सोमवती अमावस्या पर कार्यकर्ताओं के बीच अजब प्रसाद बांटा है। जिज्ञासा ने पति की लंबी उम्र के लिए की जाने वाली पूजा पर तुलसी के फेरे लिए।

फेरे में बतौर प्रसाद सिंधिया टी-शर्ट चढ़ाई गईं और इन टी-शर्ट को कार्यकर्ताओं में बतौर प्रसाद बांटा गया, ताकि कार्यकर्ता इस टी-शर्ट को पहनकर आज मंगलवार को विकास यात्रा में शामिल होने लुकवासा पहुंच रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कर सकें। महिला सरपंच का सिंधिया टी-शर्ट से फेरे लेते हुए पूजा अर्चना करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *