पति से अनबन के चलते मायके मेें रह रही थी 20 वर्षीय युवती , कुएं में छलांग लगा दी,मौत

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के महुआखेडा गांव से आ रही है। जहां 20 वर्षीय युवती ने अपने ही खेत पर कुएं में कूंदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार कृष्णा पत्नि जगदीश गुर्जर की शादी 2 साल पहले भरका ईसागढ के जगदीश गुर्जर से हुई थी। शादी के बाद ही पति पत्नि में विबाद हो गया। जिसके चलते महिला अपने मायके में आकर रहने लगी। बीते रोज कृष्णा अपने घर से खेत पर घास लेने के की बोलकर गई थी। परंतु वह बापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाश किया। परंतु उसका कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते जब खेत पर जाकर देखा तो घास का कट्टा खेत में ही रखा था ​जबकि उसकी चप्पलें कुएं के पास रखी थी।

जिसके चलते परिजनों ने युवती के कुएं में होने का अनुमान लगाया। उसके बाद परिजनों ने कुएं में रस्सी डालकर कुदी बानकर तलाश की। जिसमें युवती के कपडे फस गए और युवती की लाश उपर आ गई। जिसके चलते पुलिस ने लाश को निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *