गांव के दबंग ने आम रास्ता बंद कर दिया,2 किमी का फैरा लगाकर प्रसूता को हॉस्पीटल ले जा रहे थे,गिरने से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बरौदी गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक प्रसूता को प्रसब के समय हॉस्पीटल ले जाते समय बाईक से गिरने से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मिथलेश पत्नि रानू पाल निवासी बरौदी को प्रसव पीडा हुई। जिसके चलते परिजन प्रसूता को हॉस्पीटल लेकर जा रहे थे। गांव के दबंगों ने गांव के आम रास्ते को बंद कर दिया। जिसके चले उसे नहर के उबड खाबड रास्ते से करैरा लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाईक का संतुलन विगड गया और वह बाईक से गिर गया। जिसके चलते मिथलेश के गर्भ में पल रहे मासूम की गिर जाने से मौत हो गई।
Advertisement