कुसुम गोयल होंगी गोपालपुर की नई थाना प्रभारी,कुलदीप सगर को शिकायत शाखा में बुलाया

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने दो एसआई और एक एएसआई का तबादला किया है। जिसमें गोपालपुर थाना प्रभारी कुलदीप सगर को गोपालपुर से हटाकर शिकायत शाखा मेें पदस्थ किया है। जबकि उनके स्थान पर बैराड थाने में पदस्थ महिला सव इंपेक्टर कुसुम गोयल को गोपालपुर थाने की कमान सौंपी है। इसके साथ ही एएसआई बाबूलाल पचौरिया को पुलिस लाईन से सतनवाडा थाना भेजा है।
Advertisement
