Valentines Day पर पत्नि के चरित्र पर संदेह, BF के साथ पत्नि को पकड लिया,पति ने पत्नि की कुल्हाडी से की हत्या की और सीधा थाने जा पहुंचा

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सुमैला गांव से आ रही है। जहां पति ने बेलेन्टाईन डे पर ही अपनी पत्नि की कुल्हाडी से हत्या की और सीधा थाने जा पहुंचा। थाने पहुंचकर युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नि की हत्या कर आ रहा है। जिसके चलते एकदम पुलिस भी सकते में आ गई और तत्काल सक्रिय हुई। जहां पुलिस ने जाकर महिला की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रामकृष्ण उर्फ दलके पुत्र लल्लीराम केवट उम्र 35 साल की पत्नि आशा केवट का गांव के ही ओमप्रकाश पुत्र नंदराम केवट उम्र 45 साल निवासी सुमैला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह प्रेम प्रसंग पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसके चलते पति पत्नि के बीच अक्सर विबाद होता रहता था। बीते कुछ दिनों पहले भी आरोपी ने अपनी पत्नि को प्रेमी के साथ देख लिया था। जिसके चलते उसने आज बेलेन्टाईनडे के दिन अपनी पत्नि की कुल्हाडी से हत्या की और सीधा थाने जा पहुंचा।
बताया गया है कि मृतिका आशा के दो बच्चे भी है। उसके बाबजूद भी वह ओमप्रकाश के प्रेम प्रसंग में आ गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने महिला के प्रेमी को भी उठाया है। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।