अस्पताल में आंखों बाले सहाब का खाना बाली पर आया दिल, पति ने रंगे हाथों देख लिया, क्षेत्र में चर्चा का विषय !

शिवपुरी। इन दिनों बैलेन्टाईडे का सीजन चल रहा है। सभी अपने अपने प्रेमियों के बीच इस सीजन को चोरी छिपे मनाने का प्रयास कर रहे है। ऐसा ही मामला कोलारस क्षेत्र से आ रहा है। जहां एक शासकीय हॉस्पीटल में पदस्थ आंखों बाले सहायक अपनी ही खाना बनाने बाली के साथ रंग रैलियां बनाते हुए रंगे हाथों पति ने पकड लिया था। जिसमें श्रीमान डॉक्टर सहाब की जमकर कुटाई भी हुई है।

सूत्रों ने बताया है कि कोलारस क्षेत्र के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एक डॉक्टर अपने किराए का मकान लेकर निवास करते है। बताया गया है इन आंखों बाले सहायक महोदय का अपने ही अस्पताल में खाना बनाने बाली से बुढापे में ​इश्क हो गया। अब इश्क छुपाने से छुपता नही है और बीते रोज भी वही हुआ। माननीय की प्रेमिका इस अस्पताल की ही किचिन में खाना बना रही थी। तभी माननीय जा पहुंचे और उन्होंने अपनी प्रेमिका को पीछे से पकड लिया।

अब उसी समय हालात यह हुई कि वहां महिला का पति आ गया और उसने अपनी पत्नि को माननीय की बाहों में देख लिया। बस फिर क्या था पति ने अस्पताल परिसर में ही जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा देख वहां कुछ ​बुद्धिजीबी भी जा पहुंचे। जहां दोनों के बीच मां लक्ष्मी जी की कृपा का हबाला दिया गया और मामले को निपटा लिया गया।

अब एक किस्त तो जारी हो गई है परंतु अभी तीन किस्ते भी बांकी है। अब ऐसा तो है नहीं कि लक्ष्मी जी की कृपा से पति को तो शांत कर लिया गया। परंतु पब्लिक का मुंह कहा तक बंद होगा। यह घटनाक्रम अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब से यह घटनाक्रम हुआ है तब से माननीय अपने अस्पताल से गायब है और वह अव अपने ट्रांसफर की जुगत में है। अब बुढापे का इश्क जो ठहरा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *