थाने में बोली छेडछाड: कोर्ट पहुंची तो बोली GANG RAPE किया है, तीन आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की FIR

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 18 साल की युवती ने गांव के ही तीन युवकों पर छेडछाड का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में जब युवती के धारा 164 के बयान कोर्ट में दर्ज किए तो युवती ने अपने साथ गैंगरेप की बात कही। जिसके चलते पुलिस युवती को लेकर थाने पहुंची और कोर्ट के बयानों के बाद आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार गुगरीपुरा निवासी एक 18 साल की युवती ने सिरसौद थाने पर तीन युवक मानसिंह रावत, गौरव रावत व अनिरुद्ध रावत निवासी गुगरीपुरा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर कायमी कर कोर्ट में बयान दर्ज कराने युवती को पहुंचाया तो उसने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने खुद के साथ तीनों युवकों द्वारा दुष्कर्म होने की बात कही।

इस पर से अब पुलिस ने मामले में गैंगरेप की धाराओं का इजाफा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है कि युवती ने हमारे सामने छेड़छाड़ होने की शिकायत की थी। इसी आधार पर हमने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया। बाद में युवती ने कोर्ट में दुष्कर्म होने की बात बताई है। अब हम दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *