RTI से पता चला कि खनिज शाखा से फाईलें गायब है,दो बाबूओं पर FIR के आदेश

शिवपुरी। बीते रोज खनिज विभाग ने अपने ही विभाग के दो बाबूओं पर एफआईआर के आदेश जारी किए है। यह आदेश आरटीआई के तहज जानकारी नहीं देने पर फाईले गायब होने के बाद दिए गए है। इस मामले को लेकर विभाग ने कोतवाली को एक जांच प्रतिवेदन दिया है। जिसमें अपने ही कार्यलय के दो बाबूओं पर मामला दर्ज करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार खनिज शाखा कार्यालय शिवपुरी में आवेदक नितिन चौकसे ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन लगाकर सर्वे नंबर 799/34 में भडोरा पत्थर खदान लीज से संबंधित जानकारी मांगी थी। 26 जुलाई 2021 को आवेदन लगाने पर कोई जानकारी नहीं मिली तो 30 अगस्त 2021 को कलेक्टर कार्यालय में प्रथम अपील कर दी।

अपर कलेक्टर के लेटर के बाद भी खनिज शाखा कार्यालय से जानकारी नहीं दी गई। इसलिए राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील कर दी। राज्य सूचना आयोग के मांगने पर भी सत्यापित कॉपियां नहीं मिली। आयोग ने 25 हजार रु. का जुर्माना अधिरोपित कर दिया।

इसी बीच 27 जनवरी 2023 को जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र भदकारिया ने थाने में सिटी. कोतवाली थाने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में खनिज शाखा की लिपिक सुषमा नागाचार्य और मोहसिन खान के पास फाइल होने का उल्लेख किया है।

इनका कहना है
कार्यालय से खदान से संबंधित फाइल गायब है। आरटीआई के तहत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए फाइल नहीं मिल रही है। ऑफिस स्टाफ के दो सदस्यों पर फाइल थी, जिनका आवेदन में उल्लेख किया है।
राजेंद्र भदकारिया,जिला खनिज अधिकारी

जिला खनिज अधिकारी ने अधीनस्थ क्लर्क व एक अन्य के खिलाफ आवेदन दिया है। प्रकरण पंजीबद्ध करने से पहले जांच कर रहे हैं। जांच के बाद प्रकरण दर्ज करेंगे।
अमित भदौरिया,टीआई,सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *