करैरा मासूम हत्याकांड: पड़ोस के गांव राकेश जाटव ने दिया था बारदात को अंजाम, गिरफ्तार,पब्लिक बोली फांसी की सजा मिले

करैरा। बीते रोज करैरा में एक 6 साल की मासूम का अपहरण के बाद रेप और उसके बाद हत्या के मामले की अंधी गुत्थी को करैरा पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी भी आधिकारिक पुष्टि नही कर रही है। सम्भतः पुलिस इस मामले में का खुलासा प्रेस वार्ता के बाद करेगी।

बताया जा रहा है कि इस बारदात को अंजाम पड़ोस के गांव के राकेश पुत्र देवी सिंह जाटव निवासी ग्राम रहरगवा थाना करैरा द्वारा दिया गयस है। इस मामले में पुलिस ने 4 संदेहियों को उठाया था। जिसमे से एक आरोपी ने शक्ति से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस मामले को लेकर पब्लिक में भी आरोपी के खिलाफ आक्रोश है। पब्लिक ने बकीलो से भी इस आरोपी की पैरवी नही करने की अपील करते हुए इसे फांसी के सजा की मांग की है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जप्त किया है इस मोबाइल के जरिये खुलासा हुआ है कि आरोपी अश्लील फ़िल्म देखने का भी शौकीन था। जिसने यह फ़िल्म देखकर ही इस बारदात को अंजाम दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *