अनियंत्रित बाइक फिसलकर खाई में जा गिरी,एक की मौत,2 गंभीर

शिवपुरी। जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम बाइक फिसल खाई में गिर गई। सिर पत्थर से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार रामबाबू पुत्र रामदयाल रावत निवासी भदेरा अपने साथी बीरू पुत्र भरत धाकड़ निवासी ग्राम राठखेड़ा और सौरभ पुत्र हल्के धाकड़ निवासी आकुर्सी के संग बाइक से धौलागढ़ से बैराड़ की ओर जा रहे थे।

तभी शाम करीब 7 बजे बरके नाला के पास मोड़ पर बाइक फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में रामबाबू रावत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार घायल सौरभ और बीरू की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *