नसबंदी शिविर में डॉ खरे की लापरवाही से हुई थी महिला की मौत,रिटायरमेंट के बाद डॉ पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग की है जहा 17 दिसम्बर को पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नशबंदी शिविर लगाया जिसमे कौशल्या पत्नी सुमरन आदिवासी 26 निवासी डांगवर्बे का डॉ पाइक खरे द्वारा नशबंदी का ऑपरेशन किया। नसबंदी के दौरान महिला की हालत बिगड़ी ओर उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा जहा महिला की मौत हो गई।

मामले ने तूल पकड़ा और डॉक्टरो के पैनल ने महिला का पीएम किया और फरियादी डॉक्टर नवल अग्रवाल रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी जहाँ पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि रक्त बाहिका में अत्याधिक चोट लगने के कारण महिला की हालत बिगड़ी ओर उसकी मौत हुई है। इस घटना के बाद डॉ पीके खरे का रिटारमेंट हो गया और उनके खिलाफ रिटायर होने के बाद बीते रोज थाना प्रभारी बलविन्दर ढिल्लन ने डॉ पीके खरे पर धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *