बडी खबर: जेलर B.S. मौर्य के घर में लगी आग,फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंची,टिल्लू से पाया आग पर काबू

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के होटल सौनचिरैया के पास से आ रही है। जहां आज श्योपुर में पदस्थ जेलर बीएस मौर्य के घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते घर से आग की पलटे निकलने लगी। इस मामले की सूचना बेटे कपिल मौर्य को लगी। उन्होंने तत्काल फायर विग्रेड को सूचना दी परंतु फायर विग्रेड समय पर नहीं पहुंच सकी तो स्थानीय लोगों की मदद से टिल्लू और बाल्टियों से आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार जेलर बीएस मौर्य श्योपुर में पदस्थ है। उनकी पत्नि कल शनिवार होने के चलते श्योपुर चली गई थी। जिसके चलते उसके घर पर उनका बेटा डॉ कपिल अकेला था। तभी अचानक शॉर्ट स​क्रिट के चलते अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा सोफा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस मामले की सूचना पर फायर विग्रेड नहीं पहुंच सकी तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *