नाली को लेकर विवाद: नगर पालिका के सफाईकर्मीयों और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट,दुकान में तोडफोड,हडताल

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के शक्तिपुरम कॉलोनी से आ रही है। जहां आज शहर की विकास यात्रा के रूट में सफाई कर रहे सफाईकर्मीयों और दुकानदारों में नाली की सफाई को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गया कि पहले दुकानदार ने सफाईकर्मीयों के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद एकजुट होकर आए सफाईकर्मीयों ने दुकानदार की मारपीट करते हुए दुकान के काउण्टर तोड दिए। इस घटना के बाद नगर पालिका के सफाईकर्मी हडताल पर चले गए।

जानकारी के अनुसार शहर में कल 13 फरवरी को शिवपुरी में यशोधरा राजे सिंधिया की विकास यात्रा निकाली जानी है। इस यात्रा के रूट में नगर पालिका के सफाईकर्मी आज सफाई कर रहे थे। तभी पुरानी अनाज मंडी के पास में एक दुकानदार और नगर पालिका के सफाईकर्मीयों में नाली की सफाई को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गया कि पहले दुकानदार ने सफाईकर्मीयों को जमकर पीटा। उसके बाद सफाईकर्मीयों ने अपने साथियों को बुला लिया। इस सफाईकर्मीयों ने एकजुट होकर दुकान के काउण्टर तोड दिए।

बताया गया है कि नगर पालिका के सफाई दरोगा सुनील कोड़े पुत्र श्यामलाल कोड़े उम्र 45 साल निवासी श्री राम कॉलोनी ने बताया कि आज सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी के आदेश पर वार्ड क्रमांक 2 के शक्तिपुरम खुड़ा में रिक्की बाल्मीकि, अशोक बाल्मीकि, नारायण बाल्मीकि, रोहित बाल्मीकि, धर्मवीर बाल्मीकि को सफाई के लिए लगाया गया था।

सभी सफाईकर्मी जब शक्तिपुरम खुड़ा में कल्लू पंडित की दुकान के पास नाली की पटिया हटाने को लेकर रितिक सोनू और राहुल ने वहां सफाईकर्मी रिक्की और अशोक से मारपीट कर दी। बताया गया है कि रितिक ने दुकान में रखी हॉकी रिक्की से सिर में मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसके बाद अशोक के सिर में भी मारी है। जिससे वह भी घायल हो गया। उसके बाद सफाईकर्मी एकजुट होकर आए और तीनों की जमकर मारपीट करते हुए दुकान की तोडफोड कर दी। इस विवाद में विनोद, अमन और अंकित को भी चोंटे आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कांग्रेस संघ के प्रदेश महामंत्री मनोज लाहोटी का कहना है कि सफाईकर्मियों पर प्राण घातक हमला हुआ है। दो सफाई कर्मचारी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं, जबकि पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। जब तक पुलिस शासकीय कार्य में बाधा सहित हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज नहीं कर लेती, तब तक नगर पालिका शिवपुरी के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इधर, सिटी कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर कर 6 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अब इस मामले में दूसरे पक्ष के लोग भी एकजुट होकर कोतवाली पहुंचकर सफाईकर्मीयों पर मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *