महाराष्ट्र से नाबालिग GF को भगाकर शिवपुरी आया BF , GRP ने पकडा तो बोला बहन है, बाद में बोला भाग कर आए है

शिवपुरी। खबर शहर के रेलवे स्टेशन से आ रही है। जहां आज जीआरपी पुलिस ने एक नाबालिग प्रेमी को जोडे को रेलवे स्टेशन पर पकडा है। यह जोडा पकडने के बाद पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा। दोनों एक दूसरे को भाई बहन बताते रहे। परंतु जब शक्त तरीके से पूछताछ की तो दोनों में प्रेमी जोडा होने की बात स्वीकार की।

जानकारी के अनुसार आज शिवपुरी रेलवे मेनेजर आरएस मीणा सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां प्लेटफार्म पर एक युव​क और युवती बैठे हुए दिखाई दिए। जिसपर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पॉईंटमैन महेन्द्र प्रजापति को उनके पास भेजा। जब महेन्द्र प्रजापति ने उनसे पूछताछ की तो दोनों हिचकिचाने लगे। उसके बाद मीणा वहां पहुंचते तो दोनों ने बताया कि वह भाई बहन है। जब दोनों से पिता का नाम पूछा तो वह अलग अलग नाम बताने लगे। जिससे उनकी पोल खुल गई।

उसके बाद स्टेशन मेनेजर ने इस मामले की सूचना जीआरपी को दी। वहां जीआरपी में पदस्थ आरक्षक जितेन्द्र सिंह उचाडिया पहुंचे और उन्होंने दोनों से शक्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह महाराष्ट्र के नाशिक जिले के मालेगांव के रहने बाले है। जोडे से जब पूछताछ की तो सामने आया कि युवक की उम्र 18 साल है जबकि किशोरी की उम्र महज 17 साल है। दोनों के गुम होने की शिकायत मालेगांव थाने में दर्ज है। जिसपर से जीआरपी ने दोनों की सूचना मालेगांव थाने को दी है।

बताया गया है कि दोनों प्रेमी अपने घर से भागकर बस के जरिए इंदौर से शिवपुरी आए है और शिवपुरी से वह ट्रेन से ग्वालियर जाना चाहते थे। जिसके चलते वह रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां वह पकडे हो गए। अब जीआरपी पुलिस ने इस मामले में मालेगांव पुलिस को सूचना दे दी है वह शिवपुरी आकर दोनों को दस्यातब कर अपने साथ ले जाएगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *