तेज रफ्तार कार ने बाईक सबारों को रौंदा, तीनों गंभीर

बैराड। खबर जिले के बैराड के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ककरौआ तिराहे से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाईक सवारों को उडा दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के बैराड स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम ककरौआ निवासी एक ही परिवार के हरिओम गोस्वारी,दिलीप गोस्वामी और बबलू गोस्वामी अपनी बाईक से गोवर्धन तक जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक कार क्रमांक एमपी 07 जेड बी 4051 के चालक ने तेजी और लापरवाही से बाईक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। जहां तीनों का उपचार जारी है। पुलिस ने कार को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *