Valentine’s Day से पहले अपनी GF से मिलने पहुंचा आशिक , भाई ने पकडकर उतार दिया आशिकी का भूत,सिर फोड दिया

बैराड। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ठेवला गांव से आ रही है। जहां एक आशिक की आशिकी जीएफ के भाई ने उतार दी। युवक की जमकर मारपीट करते हुए किशोरी के भाई ने बहन के बीएफ की जमकर कुटाई कर दी। इतना ही नहीं भाई ने युवक को इतना मारा कि उसका सिर फट गया। इस मामले की शिकायत पीडित बीएफ ने पुलिस थाना गोवर्धन में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बेलेन्टाईडे से पहले ठेवला गांव में एक प्रजापति जाति की नाबालिग किशोरी से मिलने गांव का ही एक धाकड समाज का युवक पहुंच गया। जहां दोनों बैठकर बातचीत कर अपने प्यार को परमान चढा रहे थे। तभी किशोरी का भाई आ गया और उसने अपनी बहन को गांव के युवक की बाहों में देखा तो वह युवक पर टूट पडा और युवक की जमकर खातिरदारी करते हुए उसका आशिकी का भूत उतार दिया। इतना ही नहीं युवक ने उसके सिर में लट्ट मार दिया। जिससे आशिक का सिर फट गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस गांव के लिए रवाना हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।