अनियंत्रित कार ने जीजा और सालोे को उडाया,प्रभात रावत अपनी कार में डालकर अस्पताल में भर्ती कराया

शिवपुरी। खबर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंह निवास से आ रही है। जहां आज एक ​अनियंत्रित कार ने एक बाईक पर सबार तीन जीजा और सालों को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को सिंहनिवास सरपंच प्रभात रावत अपनी कार से लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां तीनों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार प्रताप पुत्र भजनलाल चौधरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम पिपरौदा चंदेरी अपने साले संजीब जाटव ​पुत्र चिरौजी लाल जाटव उम्र 25 साल निवासी जनौदा अशोकनगर अपने साले राहुल अहिरवार पुत्र हरिराम अहिरवार उम्र 25 साल निवासी रउआखेडी अशोकनगर के साथ बाईक से पोहरी एक शादी समारोह में शा​मिल होने जा रहे थे।

तभी सिंह निवास के पास सामने से आ रही एक ​तेज रफ्तार कार ने इन्हें उडा दिया। जिससे यह रोड पर तडफते रहे। तभी वहां से सिंहनिवास के सरपंच प्रभात रावत का निकलना हुआ और उन्होंने घायलों को तडफते देख अपनी कार में डालकर अस्पताल लेकर आए। जहां तीनों का उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *