ससुराल से मायके जाने की कहकर निकली तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक तीन बच्चों की मां ससुराल से मायके जाने की कहकर निकली और अपने बीएफ के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत आज पति ने पुलिस थाना छर्च में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक 35 वर्षीय महिला निवासी लेगढा अपने ससुराल से छर्च अपने मायके जाने की कहकर निकली। वह अपने तीनों बच्चों को अपने ससुराल में छोड आई थी और उसके बाद वह अपने बीएफ के साथ फरार हो गई। दो दिन तक परिजन उसे हर संभव जगह खोजते रहे। परंतु वह कही नहीं मिली तो इस मामले में महिला की गुम इंसान कायम कराया। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement