शराब के नशे में धुत्त ग्रामीण ने कीटनाशक को शराब समझकर गट​क लिया, गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेडी गांव से आ रही है। जहां एक ग्रामीण ने शराब के नशे में धुत्त होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार भारत सिंह पुत्र खैरू जाटव उम्र 40 साल शराब का आदि है। बीते रोज उसने शराब पी ली। नशे में घुत्त युवक अपने घर पहुंचा और उसे फिर से शराब पीने की धुन आ गई। जिसके चलते वह घर में शराब खोजने लगा। उसे जब शराब नहीं मिली तो वह घर बालों से लडने लगा और कहने लगा कि उसका क्वाटर किसी ने छुपाकर रख दिया। उसके बाद युवक को कीटनाशन मिल गई और युवक ने कीटनाशक को शराब समझकर पी लिया। जिससे उसकी हालात बिगडने लगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *