दो बाईकेें भिडी: 17 साल की रक्षा लोधी सहित दो घायल ,शराब के नशे में धुत्त था चालक

पिछोर। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव से आ रही है। जहां दो बाईकों में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में एक 17 साल की किशोरी सहित दोनों बाईकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार रक्षा लोधी पुत्री रामशरण लोधी उम्र 17 साल निवासी रैपुरा अपने नाना ऋषिधन लोधी उम्र 60 साल निवासी सिलानगर के साथ अपनी बाईक से रक्षा को छोडने रैपुरा जा रहे थे। तभी रैपुरा से पहले सामने से आ रही बाईक के चालाक ने नशे में धुत्त होते हुए अंकेश लोधी ने बाईक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

फतेहपुर पर दो बाईकें भिडी,गिर्राज गंभीर
एक और हादसा शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहुपर पर हुआ। जहां एक बाईक सबार अपने घर से मोबाईक की दुकान पर जा रहा था। तभी फतेहपुर रोड पर एक गधे को बचाने के लिए उसने गाडी मौडी सामने से एक आॅटो आ रही थी। जिसपर से गिर्राज ओझा ने उस आॅटों को भी बचाने का प्रयास किया और बाईक अनियंत्रित होकर दूसरी बाईक में घुस गई। जहां गिर्राज ओझा गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां युवक के पैर की हड्डी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।जिसके चलते युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।