बाईक सबार को डंपर ने उडाया,ग्वालियर रैफर उपचार के दौरान मौत

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बेहरगमां गांव से आ रही है। जहां आज एक 16 वर्षीय युवक की डंपर से घायल हो जाने के बाद ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ बैराड मोबाईल सुधरवाने आया था। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गोलू कुशवाह उम्र 16 साल निवासी बैहरगामा अपने दोस्त के साथ अपनी बाईक से बैराड मोबाईल सुधरवाने गया हुआ था। वह मोबाईल सुधरवाकर अपने दोस्त के साथ बापस लौट रहा था। तभी रास्ते में सामने से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने युवक को रौंद दिया। जिससे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलू को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां युवक की उपचार के दौरान हालात बिगडती रही और डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां ग्वालियर में गोलू की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अब ग्वालियर से मर्ग डायरी आने के बाद डंपर चालक के खिलाफ दर्ज करेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *