बैराड में जमकर गरजे कमलनाथ: बोले विकास यात्रा के नाम पर सरकारी पैसे का दुरूपयोग, सिंधिया के गढ से फूंका चुनाबी बिगुल

बैराड। आज शिवपुरी जिले के बैराड में चुनावी बिगुल फूंकने पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने विधानसभा चुनाब का बिगुल सिंधिया के गढ से शुरू किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने तय समय से पहले ही बैराड हैलीकॉप्टर से बैराड पहुचे। जहां उन्होंने सबसे पहले मंडल के पदाधिकारीयों की बैठक ली। उसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

उसके बाद कमलनाथ ने मंडी प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार और सिंधिया पर विधायकों की खरीद फरोस्त के आरोप लगाए। उसके बाद उन्होंने कहा कि अब 7 माह शेष बचे है जनता एक बार फिर जबाव देने बैठी है।

कमलनाथ ने भाजपा सरकार की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा को निकास यात्रा बताया। कमलनाथ ने कहा कि सरकारी ख़र्चे यह यात्रा शिवराज सिंह चौहान निकाल रहे हैं। विकास किया होता तो यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती। शिवराज सरकार को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा कि 215 महीनों की सरकार ने 190 महीने राज किया और शिवराज हमारी 15 महीनों तक चली सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में हिसाब मांगते है। इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक खड़े होकर हिसाब लेने और देने के लिए आमंत्रित किया।

कमलनाथ ने शिवराज पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को झूठ की मशीन और घोषणा की मशीन बता दिया। कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से रोजगार और नौकरी की घोषणा करते रहते हैं लेकिन प्रदेश का युवा आज भी बेरोजगार बैठा है। विकसित प्रदेश और रोजगार के लिए अब तक 6-7 इन्वेस्टर सम्मिट मध्यप्रदेश में हो चुके है लेकिन किसी भी कंपनी ने अपना रुख मध्यप्रदेश की ओर नहीं किया। उन्हें प्रदेश पर विश्वास ही नहीं हुआ और शिवराज रोजगार देने की बात करते हैं।

कमलनाथ ने आरोप लगाए कि मध्यप्रदेश में नौजवानों को रोजगार नहीं है नौकरी नहीं है। आज नौजवानों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मेरे 15 महीने के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं जबकि 190 महीने शिवराज सरकार रही। वह अपने कार्यकाल का हिसाब क्यों नहीं देते। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज के पास आज हिसाब बताने के लिए कुछ नहीं है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है मीडिया इवेंट के जरिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन्वेस्टर्स मीट में लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर दिया गया लेकिन कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया। पूरे देश में जितना इन्वेस्टमेंट आता है उसका मात्र 30 पैसे इन्वेस्ट मध्य प्रदेश में होता है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर्स का विश्वास नहीं है क्योंकि जहां कोई विकास नहीं है इन्वेस्टर्स के लिए कोई सुविधा नहीं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *