तिरपाल कसते समय ट्रक से गिरा कमलागंज का राजकुमार, मौत

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के कमलागंज से आ रही है। जहां आज एक ट्रक के क्लीनर की ट्रक से तिरपाल कसते समय गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार खटीक पुत्र शिवचरण खटीक उम्र 32 साल निवासी कमलागंज ट्रक पर क्लीनरी का काम करता था। आज वह अपनी ट्रक को लेकर झांसी जा रहा था। झांसी जाते समय ठाकुर बाबा के मंदिर के पास तिरपाल ढीली हो गई। जिसके चलते उसने तिरपाल को कसने के लिए गाडी को रूकवाया और वह ट्रक की तिरपाल कसने लगा।
जब राजकुमार खटीक गाडी पर चढकर तिरपाल सही करने के बाद रस्से को कसते हुए उसपर लटककर खींच रहा था। तभी रस्सा हाथ से छूट गया और वह सडक पर गिर गया। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले की सूचना ड्रायवर ने अपने मालिक को दी। और उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।