कोतवाली पुलिस ने पकडा साईकिल चोर,चोरी की 11 साईकिल बरामद, आपकी भी साईकिल चोरी हुई है कोतवाली में जाकर देख सकते है

शिवपुरी। आज कोतवाली पुलिस ने साईकिल चोर को पकडा है। उक्त चोर से पुलिस ने 11 साईकिल बरामद की है। इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि शिवपुरी नगर में से सायकिल की हो रही लगातार चोरियों को करने वाला एक लड़का सिंहनिवास पुल के पास चोरी की एक सायकिल लेकर बेचने के लिये खड़ा है।

इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कार्यवाही संबंधी आवश्यक निर्देश प्रवीण भूरिया एएसपी एवं अजय भार्गव डीओपी शिवपुरी को दिये गये अधिकारियों सूचना से निरीक्षक कोतवाली अमित रिया को अवगत कराकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए. तत्संबंध में निरीक्षक भदौरिया द्वारा उनि० सुमित शर्मा उनि० आदित्य राजावत, सउनि० अमृतलाल प्र०आर० 142 नरेश यादव, आर0 209 भूपेन्द्र यादव आर0 अजीत राजावत, आर0 अजय यादव द्वारा सूचना पर से कार्यवाही करते हुये एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शहर में से चोरी 11 सायकिल बरामद की गयी है। आरोपी से पूछताछ जारी है एवं अन्य चोरी तथा सायकिलों के और बरामद होने की उम्मीद है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *