मंदिर परिसर से लगातार हो रही है चोरियां,वि​श्व हिंदू परिषद ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा मंदिर से आ रही है। जहां मंदिर परिषद में लगातार हो रही चोरियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने फिजीकल थाना पुलिस को आवेदन दिया है। इस मामले में पुलिस को आवेदन देते हुए आसमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन देते हुए बताया है कि मंदिर परिसर के बाहर आसामाजिक तत्वों का जमाबाडा रहता है। यहां खुलेआम आरोपी नशा करते है और नशे के बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। जिसके चलते यहां से इन आसमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए इन्हें यहां से भगाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *