एक ही MOBILE की दुकान में तीसरी बार चोरी का प्रयास, दुकानदार पर कट्टे से किया फायर,CCTV में कैद बदमाश

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक से आ रही है। जहां बीती रात्रि चोरों ने एक मोबाईल की दुकान की शटर तोडकर चोरी का प्रयास किया है। यह पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई। इस मामले की शिकायत करने पीडित कोलारस थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने भी युवक की सुनवाई नहीं की है।

जानकारी के अनुसार सेसई सडक पर कौशिक लखेरा पुत्र गोपाल लखेरा उम्र 28 साल की शिवानी मोबाईल के नाम से मोबाईल की दुकान है। इस दुकान में दो बार पहले चोरी हो चुकी है। पिछली बार 20 सितम्बर को चोरी की घटना के बाद से दुकानदार ने अपने पिता गोपाल लखेरा को दुकान में सोने के लिए भेजने लगा। बीते रात्रि लगभग ढाई बजे पांच बदमाश आए और दुकान की शटर तोडने लगे।

जिसपर से गोपाल लखेरा जो दुकान में अंदर सो रहे थे उन्होंने तत्काल अपने बेटे कौशिक लखेरा को फोन किया। जिसमें से कौशिक अपने भाई को लेकर लाठी लेकर दुकान पर पहुंचा। जहां जाकर देखा तो दो लोग दुकान के बाहर तोडफोड कर रहे थे। जब चोरों ने गोपाल को आता देखा तो उन्होंने दोड लगा दी।

पीडित कौशिक ने बताया है कि इसमें से एक आरोपी को उन्होंने पकड लिया और उसमें एक लाठी भी मारी। जिसके चलते वह रोड पर गिर गया। तभी वहां दूसरी बाउड्री पर खडे तीन साथियों ने उस दोनों भाईयों पर फायर झौंक दिए। जिसके चलते उन्होंने डिवायडर की आड में अपने आप को बचाया। इस घटना के चोर सीसीटीव्ही में भी कैद हुए है। इस मामले की शिकायत करने पीडित कोलारस थाने पहुंचा जहां भी उसकी सुनवाई नहीं होने की बात कह रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *