प्रीतम लोधी बोले: मेरा छोटा बेटा आवारा हो गया है, में जिम्मेदार नहीं, पब्लिक बोली,जब बेटे को नहीं संभाल पा रहे विधानसभा को क्या संभालेंगे!

शिवपुरी। आज पिछोर विधानसभा से भाजपा के टिकिट पर चुनाव लडने बाले और अभी हाल ही में ब्राह्मणों को आपत्तिजनक शब्द बोलने को लेकर सुर्खियों में रहे प्रीतम लोधी अपने बेटे से परेशान है। वह अपने घर में अपने बेटे को सुधार नहीं पा रहे है। जिसके चलते आज उन्होने शोसल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका बेटा आवारा हो गया है

प्रीतम लोधी ने शोसल मीडिया पर वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट डालते हुए लिखा है कि मेें प्रीतम लोधी जलालपुर मेरा छोटा लड़का दिनेश लोधी आवारा हो चुका है नशे का आदि है कोई भी व्यक्ति लेन देन करता है तो खुद ही ज़िमेदार होगा अगर कोई अपराद करता है तो स्वयं जिमेदार होगा सासन प्रशासन कारवाही करे हमारे प्रीतम लोधी आज से जीमेदार नही है।

इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में बातें होना प्रारंभ हो गई है। पिछोर के उनके विरोधियों ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि यह जब अपने बेटे को नहीं सभाल पा रहे है यहां जनता को क्या संभालेंगे। इस पोस्ट में उन्होंने हिंदी भाषा में कई अशुद्धियां लिखी है। जिसके चलते वह फिर चर्चा का विषय बने हुए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *