BREAKING NEWS: अज्ञात वाहन ने दो चचेरे भाईयों को उडाया, दोनों की मौत,फसल बैचकर लौट रहे थे

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के श्योपुर रोड स्थिति रौनक ढाबा से आ रही है। जहां फसल बैचकर लौट अपनी बाईक से लौट रहे दो चचेरे भाईयों को अज्ञात बाहन ने रौंद दिया। जिससे दोनों भाईयों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार इंदर आदिवासी और सन्तन आदिवासी निवासी टपरपुरा पोहरीमंडी में अपनी सरसों बेचकर रात दस बजे अपने गांव टपरपुरा वापस अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही दोनों चचेरे भाई श्योपुर रोड़ स्थित रौनक ढाबा के पास पहुंचे, तभी तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, मौके से फरार हो गया। दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया। पोहरी थाना पुलिस ने दोनों किसानों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।