चार हथियारबंद बदमाशों ने लोडिंग चालक के साथ डेढ लाख की लूट, मोबाईल भी लूट ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के नरवर सतनवाडा रोड से आ रही है। जहां एक लोडिंग चालक और क्लीनर के साथ चार हथियारबंद बदमाशों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना ड्रायवर और क्लीनर ने पुलिस थाना सतनवाडा को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सादाब खान जो कि लोडिंग का ड्रायवर है वह कल शाम 5 बजे सतनवाडा थाना क्षेत्र के झिरिया मंदिर के पास डबरा से माल खाली कर लौट रहे थे। तभी झरना मंदिर के पास कार से आए चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। सादाब ने बताया है कि दो बदमाशों के पास बंदूक थी। जबकि दो के खाली हाथ थे। चारों ने मिलकर सबसे पहले ड्रायवर और क्लीनर की जमकर मारपीट की और उसके बाद उसके पास से डेढ लाख रूपए नगद और उनके मोबाईल लूटकर भाग गए।
जैसे तैसे वह वहां से भागकर शिवपुरी पहुंचे और शिवपुरी पहुंचकर सेठ से संपर्क किया और फिर इस मामले की सूचना सतनवाडा थाना पुलिस को दी। इस मामले में सूचना में देरी और शिवपुरी पहुंचने कर पहले मालिक को फिर पुलिस को सूचना देने से पुलिस इस मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।